Yahoo Account पर Email Account कैसे बनाएं?
Yahoo Mail पर Email Account कैसे बनाएं, Yahoo Mail पर न्यू इमेल आईडी कैसे डालें, Internet user के लिए Yahoo जाना पहचाना नाम है दोस्तों लोग Google के बाद Yahoo पर ही Search करते है ये Yahoo एक पॉपुलर / Popular सर्च इंजन / Search Engine है,
दोस्तों अगर आप याहू के बारे में जानते हैं तो आपने याहू मेल अकाउंट / Yahoo Mail Account का नाम भी सुना होगा जैसा कि सभी को पता होता है कि आजकल हर किसी काम के लिए हमसे एक ईमेल / Email Id आईडी मांगा जाता हैं दोस्तों जैसा कि आप एक स्टूडेंट हो और कोई फॉर्म फिल / Form Fill करने के लिए सोच रहे हैं या रिज्यूम / Resume सबमिट / Submit करते समय, या किसी भी साइट पर अपना रजिस्ट्रेशन Ragstion करने के लिए आपसे ईमेल आईडी / Email Id मांगा जाता है,
वैसे तो बहुत से Email Provider हैं लेकिन दोस्तों उनमें से कुछ ही पॉपुलर और सबसे अच्छे Email Provider माने जाते हैं जैसे Gmail ,Yahoo mail ,Outlook आदि
Yahoo Mail क्या है?
दोस्तों जैसा कि आप लोग जानते हैं एक पॉपुलर / Popular सर्च इंजन / Search Engine है जिसमें हम Yahoo answers, Yahoo news, Yahoo mail आदि सभी सर्विस / Service मिलती हैं Yahoo mail भी एक ईमेल सर्विस / Email Service ही है जो सन 1997 में Yahoo ने ही खुद शुरू की थी जिस तरह गूगल / Google की सर्विस / Service जीमेल / Gmail है उसी तरह इसे भी हम समझ सकते हैं Yahoo mail पर आप अपनी फ्री में जीमेल आईडी / Gmail ID बहुत आसानी से बना सकते हैं,
दोस्तों कभी कभी हमें एक से ज्यादा ईमेल अकाउंट / Email Account की जरूरत पड़ती है और हम सोचते हैं क्या हम एक से ज्यादा भी ईमेल अकाउंट / Email Account बना सकते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए ही है और अगर आपके पास जीमेल अकाउंट / Gmail Account है,
फिर भी आप याहू पर ईमेल आईडी / Email Id बना सकते हैं इसी तरह यह आपके लिए इसलिए भी बनाना जरूरी है क्योंकि Yahoo की ज्यादातर सर्विस / Service का इस्तेमाल करने के लिए हमें मेल आईडी / Mail Id को आवश्यक पूछा जाता हैं।
Yahoo पर Email Id कैसे बनाएं (Step By Step) जाने?
दोस्तों अगर आप भी याहू पर ईमेल अकाउंट बनाना चाहते हैं तो आप भी अपना अकाउंट बहुत आसानी से बना सकते हैं सिर्फ आपको अपना नंबर वेरीफाई कर आना होता है और कुछ ही मिनट में आपका Yahoo का New Mail Account Create हो जाता हैं,
1 . दोस्तों सबसे पहले आपको Yahoo Mail की साइट्स पर जाना होता है।
2 . दोस्तों अब यहां आपको क्रिएट अकाउंट / Create Account वाला एक ऑप्शन / Option दिखाई देता है इस पर क्लिक कर दें फिर एक फॉर्म दिखाई देगा जिसको भरने के लिए आपको नीचे Instructions को Follow करना होगा।
- First name में अपना नाम डालें।
- Surname में अपना last name डालें।
3 . Email Address – दोस्तों यहां पर आपको ईमेल एड्रेस चलना है और ऐसा ईमेल चुने जो पहले आपने किसी भी अन्य प्रोग्राम पर इस्तेमाल ना किया हो यहां पर आप Alphabet और number का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे कि Narendra Pal1234,
Important – दोस्तों यहां पर आप जो भी अपना ईमेल / Email सेलेक्ट कर रहे हैं उसको याद कर लें कहीं पर लिख लें या सेव कर लें क्योंकि यही ईमेल आपकी Yahoo ID होगी।
4 . Password दोस्तो यहां पर आपको एक बहुत ही स्ट्रांग पासवर्ड / Strong Password डालना होता है एक ऐसा पासवर्ड डालें जो सिर्फ आपको याद रहे है और दूसरों के लिए बहुत ही मुश्किल हो जाए।
5 . दोस्तों इसके बाद मोबाइल फोन नंबर / Mobile phone number में आपको अपना 10 डिजिट का मोबाइल नंबर डालना है और ऐसा नंबर डालें जो आपके मोबाइल में चालू हो क्योंकि आप जो भी नंबर यहां पर डालेंगे उस पर वेरिफिकेशन कोड ई-मेल / Email की तरफ से भेजा जाएगा।
6 . दोस्तों आपको यहां पर अपनी Date Of Birth डालनी है।
7 . दोस्तों Gender मैं आपको अपना Gender Select करना है दोस्तों यदि आप अगर Boy है तो Male Select करे और यदि girl है तो आप Female Select करे।
8 . दोस्तों आप सभी ऑप्शन / Option को सही से फील / Fill करने के बाद कंटिन्यू / Continue वाले ऑप्शन / Option पर क्लिक कर दें
- दोस्तों फिर आपसे इसके बाद मोबाइल नंबर वेरीफाई / Mobile number verify करने के लिए बोला जाएगा इसके बाद आप text me an account key वाले ऑप्शन पर क्लिक करें दे।
- दोस्तों फिर आपके उसी मोबाइल नंबर / Mobile number पर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा वह कोड आप बॉक्स में डालें और वेरीफाई / Verify पर क्लिक कर दें।
Congratulations दोस्तों अब आपका मेल अकाउंट सक्सेसफुली क्रिएट / Mail Account Successfully Create हो जाएगा और फिर आप कंटिन्यू पर क्लिक कर दें ।
Read more…
निष्कर्ष
दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको हमारा ही लेख याहू मेल पर इमेल आईडी कैसे बनाएं / Yahoo Mail पर Email ID kaise Banaye – समझ में आ गया होगा और आप इमेल आईडी बनाना सीख गए होंगे अगर आपको हमारे इस लेख को पढ़कर आपके मन में कोई इस लेख से संबंधित सवाल आता है तो आप हमें बता सकते हैं और अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आए तो आप अपने दोस्तों को भी शेयर जरूर करें।