March 28, 2024
Gmail ID Kaise Kare banaye? 2023

Gmail ID Kaise Kare banaye? 2023

Gmail ID कैसे बनाते हैं | क्रिएट जीमेल अकाउंट (Step-By-Step)

Gmail ID kaise Banaye (Create Email Account) – दोस्तों जैसा कि आप लोग जानते हैं अगर आप भी स्मार्टफोन / Smartphone या कंप्यूटर / Computer की फील्ड / Field में नए हैं तो आपने जीमेल अकाउंट / Gmail Account के बारे में जरूर सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं जीमेल / Gmail अकाउंट कैसे बनाते हैं या नहीं जानते है तो इसलिए आज हम आपको इस लेख मैं यही बताने वाले हैं कि हम अपने मोबाइल / Mobile या कंप्यूटर / Computer में जीमेल अकाउंट कैसे बनाया जाता है ,
और Gmail ID कैसे बनाते हैं और साथ ही Email कैसे भेजते हैं इस प्रकार की पूरी जानकारी आज हम आपको विस्तार से हिंदी में देने जा रहे हैं इससे आप अपनी जीमेल आईडी बनाना सीख जाएंगे ,इसलिए हमारे इस लेख में लास्ट तक बने रहें और इसे पूरा पढ़ें।

Gmail ID कैसे बनाते हैं (क्रिएट जीमेल अकाउंट)

1 . सबसे पहले अपने मोबाइल / Mobile या कंप्यूटर / Computer के ब्राउज़र में जाइए.

2 . अब आपको उसमें सर्च करना है जीमेल / Gmail और पहले रिजल्ट पर क्लिक करना है.

3 . इसके बाद आप क्रिएट अकाउंट / Create Account पर क्लिक करें और फिर फोर माय सेल्फ / For myself सेलेक्ट करें.

4 . अब इसके बाद एक नया पेज खुलेगा उसमें सबसे पहले आप अपना फर्स्ट नेम / First name और लास्ट नेम / Last name डालें.

5 . इसके बाद कोई भी यूसरनेम / Username बनाना है. (याद रखें आपका वह यूसरनेम / Username कोई और इस्तेमाल न कर रहा हो,अगर कोई और उस यूसरनेम / Username को इस्तेमाल कर रहा है तो नीचे कुछ दूसरे यूजरनेम / Username विकल्प आ जाएंगे उनमें से किसी एक को सेलेक्ट कर सकते हैं)

6 . अब एक पासवर्ड / Password बनाएं.(उस पासवर्ड के अंदर आप कुछ अंग्रेजी का अक्षर (xyz) कुछ चिन्ह (@&$) तथा कुछ अंक( 0123) जरूर होने चाहिए और इसके बाद फिर आप नेक्स्ट पर क्लिक करें)

7 . इसके बाद आपको अपने एक किसी भी मोबाइल नंबर / Mobile Number से वेरीफाई करना होगा बॉक्स हो नंबर डालें और नेक्स्ट पर क्लिक कर दें.

8 . अब इसके बाद आपके डाले गए नंबर पर एक ओटीपी / (OTP) वन टाइम पासवर्ड आएगा उसे डालकर वेरीफाई / Verify करें.

9 . अब आपको अपना फोन नंबर और रिकवर ईमेल ऐड्रेस तथा जन्मतिथि और जेंडर डालना फिर नेस्ट पर क्लिक करना है.

10 . इसके बाद आपको यस आई एम इन / Yes i’m in पर क्लिक करना है.

11 . अब आपके मोबाइल या कंप्यूटर पर प्राइवेसी एंड टर्म्स / Privacy and Terms खुलेगा उसमें आपको आई एग्री /  I Agree पर क्लिक करना है.

12 . यह सब करने के बाद आपका जीमेल / Gmail अकाउंट खुल चुका है यहां से कंटिन्यू /  Continue करके आप अपने जीमेल अकाउंट में पासवर्ड ,प्रोफाइल फोटो ,नाम आदि आसानी से बदल सकते हैं.

दोस्तों अब अपना जीमेल आईडी तो बना लिया है लेकिन अब आप इसके ऑप्शन फ्यूचर को नहीं समझेंगे तब तक आपको इसे यूज करने में बहुत परेशानी होगी इसलिए हम आपको आगे इसकी जानकारी देने जा रहे हैं और इसके क्या क्या ऑप्शन है।

ईमेल / Emali कैसे भेजे?

दोस्तों जीमेल अकाउंट / Gmail Account बना लेने के बाद अब आपको इसका उपयोग ईमेल भेजने के लिए भी कर सकते हैं काफी लोगों को यह बात भी पता नहीं रहती है ईमेल /Email कैसे भेजते हैं तो चलिए आज हम आपको ईमेल कैसे भेजते हैं बता रहे हैं जीमेल आईडी बनाने के तुरंत बाद आप या कोई अपनी जीमेल आईडी को इस्तेमाल कर सकता हैं,

दोस्तों किसी व्यक्ति को ईमेल भेजने के लिए आपको सबसे पहले Compose पर क्लिक करना होता है अब जो नई विंडो ओपन / Open होगी उसमें To में जिसको भेजना है उसका Email और Subject में जिस विषय पर आप ईमेल भेजना चाहते हैं उसे लिख सकते हैं,

अब इसके बाद आप नीचे जो भी कुछ संदेश भेजना चाहते हैं उसे टाइप कर सकते हैं यहां पर आप इमेज और दूसरी फाइल भी सेंड कर सकते हैं मैसेज टाइप होने के बाद और सेंड / Send पर क्लिक करें. इससे आपके द्वारा भेजी गई इमेल उस इंसान के पास चली जाएगी ,वह भी कुछ ही सेकेंड में.

जीमेल / Gmail के ऑप्शन?

1 . इनबॉक्स / Inbox

दोस्तों आपके जीमेल अकाउंट में लॉग इन / Log in करने के बाद आपको सबसे पहले इनबॉक्स / Inbox का ऑप्शन मिलेगा इनबॉक्स में आपके सारे आए हुए मेल आपको मिल जाएंगे और नए मेल को आप इसी में देख सकते हैं जब तक आप अपने इनबॉक्स से इन्हें खुद डिलीट / Delete नहीं कर देते तब तक वह सब वहीं पर सेव रहेंगे।

2 . ट्रेंड / Starred

दोस्तों अगर आपको अपने किसी भी मेल / Mail में कुछ भी खासियत नजर आ रही है या वह आपके लिए इंपॉर्टेंट / Important है तो आप अपने मेल में स्टार को क्लिक करके आप उसे यहां पर सेव कर सकते हैं ऐसा करने से अगर आप अपने कुछ इमेज डिलीट कर रहे होंगे तो आपको यह याद दिलाएगा कि इस मेल / Mail डिलीट नहीं करना है।

3 . सेंट मेल / Sent Mail

दोस्तों सेंट मेल / Sent Mail में आपके सभी भेजेगा ईमेल्स होते हैं आपने कभी भी किसी व्यक्ति को ईमेल / Email भेजा होगा तो वह सारे ईमेल आपके यहां सेव हो जाएंगे अगर बाद में कभी आपको यह इमेल देखना है तो आप अपने भेजे गए मेल में देख सकते हैं।

4 . ड्राफ्ट्स / Drafts

दोस्तों कभी कभी हम अपने मेल को कंपोज ,टाइप सब कर देते हैं लेकिन उसे सेंड / Send नहीं कर पाते ऐसे ही छोड़ देते हैं या अचानक कंप्यूटर या मोबाइल बंद हो जाता है तो वह मेल यहां आकर अपने आप सेव हो जाता है इसका यह फायदा है अपने जहां पर उसे छोड़ा था तब वहीं पर शुरू हो जाएगा।

5 . ऑल मेल / All Mail

दोस्तों इसमें आपके सभी भेजे गए मेल / Mail और आपके द्वारा प्राप्त किए गए सभी मेल / Mail आपको यहां मिल जाएंगे चाहे वह प्राइमरी / Primary के हो या सोशल के या प्रोमोशन के हो सभी मेल को आप यहां पर आसानी से देख सकते हैं यहीं से किसी मेल को आप बहुत आसानी से डिलीट भी कर सकते हैं।

6 . सर्च / Search

दोस्तों अगर आपके पास बहुत सारे मेल / Mail हो गए हैं और आपको किसी भी इंपॉर्टेंट मेल को ढूंढने में परेशानी हो रही है तो आपको यह सर्च का सहारा लेना बहुत आसानी से आपकी उस इंपॉर्टेंट मेल को ढूंढने में आपकी मदद करेगा।

7 . ट्रैश / Trash

दोस्तों इसमें जितने भी मेल आपने डिलीट किए हों यहां पर वह सभी मेल देखेंगे और अपने को ईमेल गलती से डिलीट कर दिया हो और वह आपका इंपॉर्टेंट मेल हो तो आप यहां से उसे रिकवर / Recover भी कर सकते हैं लेकिन यहां से अपने कोई मेल डिलीट कर दिया तो वह मेल आपका हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा।

8 . सैटिंग्स / Settings

दोस्तों अगर आप सेटिंग में कुछ बदलाव करना चाहते हैं या किसी अन्य जीमेल अकाउंट / Gmail Account को जोड़ना चाहते हैं तो आप सेटिंग में जाकर कर सकते हैं सेटिंग में आने के बाद इसके इंटरफ़ेस को भी चेंज कर सकते हैं।

जीमेल / Gmail के उपयोग क्या है?

1 . दोस्तों इसका सबसे बड़ा उपयोग अगर आपके पास जीमेल आईडी है तो आप इसे फ्री मिल / Free Mail सुविधा का लाभ कहीं भी और कभी भी उठा सकते हैं।

2 . तथा दोस्तों इसे आप प्ले स्टोर में लॉगिन करके किसी भी ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं तथा बुक्स ऑल मूवीज भी देख सकते हैं।

3 . दोस्तों जीमेल अकाउंट का उपयोग करके आप अपने मोबाइल के यूट्यूब / Youtube में वीडियो देख सकते हैं साथ ही एक यूट्यूब / Youtube चैनल बनाकर आप अपने वीडियो भी बहुत आसानी से अपलोड कर सकते हैं और आपके सबस्साइबर्स / Subscribers ज्यादा हो जाए तो अभी से भी पैसे कमा सकते हैं।

4 . दोस्तों अगर आपको अपने किसी भी जॉब के लिए अप्लाई / Job Apply करने के लिए आपका मेल एड्रेस माना जाता है ताकि उससे संबंधित सूचना आपको आपके मेल आईडी पर पहुंचा दी जाए इसके लिए भी आप अपने ईमेल एड्रेस को अनिवार्य रखकर आप इसका उपयोग ले सकते हैं।

5 . दोस्तों इसका एक फायदा यह भी है कि यदि आप किसी भी इंसान को अपना फोन नंबर नहीं देना चाहते उसकी जगह आप अपनों से जीमेल एड्रेस दे सकते हैं जिससे आपका नंबर उसके पास नहीं जाएगा और आपका इमेल भेज कर उससे कांटेक्ट हो जाएगा।

निष्कर्ष,

दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको हमारा ही लेख जीमेल आईडी कैसे बनाएं / Gmail ID kaise Banaye – समझ में आ गया होगा और आप जीमेल आईडी बनाना सीख गए होंगे अगर आपको हमारे इस लेख को पढ़कर आपके मन में कोई इस लेख से संबंधित सवाल आता है तो आप हमें बता सकते हैं और अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आए तो आप अपने दोस्तों को भी शेयर जरूर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *