ईशा कंसारा (अभिनेत्री) जीवन परिचय, व्यक्तिगत जानकारी, उम्र, लम्बाई, वजन, शिक्षा, परिवार, बॉयफ्रेंड, कैरियर, पसंदीदा चीज़े, रोचक तथ्य, जीवनी, विकी और अधिक
ईशा कंसारा एक भारतीय अभिनेत्री हैं, वह मुख्य रूप से हिंदी टेलीविजन इंडस्ट्री में काम करती हैं। उन्हे टीवी सीरियल एक ननद की खुशी की चाबी… मेरी भाभी में कृतिका की भूमिका निभाने के लिए जानी जाती है।
प्रेम सम्बंध, वैवाहिक स्थिति, बच्चे (Affair, Marital status, children)
वैवाहिक स्थिति:-
अविवाहित
बॉयफ्रेंड:-
ज्ञात नहीं
पति का नाम:-
N/A
कैरियर (Career)
टेलीविजन डेब्यू:-
डांस इंडिया डांस (2010)
फिल्म डेब्यू (गुजराती):-
दुनियादारी (2017)
उन्होंने अपने टेलीविजन कैरियर की शुरूआत 2010 में डांस रियलिटी शो डांस इंडिया डांस में भाग लेकर की थी। उसके बाद उन्होंने 2011 में कलर्स टीवी के सीरियल मुक्ति बंधन में देवकी शाह की भूमिका में दिखाई दी थी।
उसके बाद उन्होंने 2013 में स्टार प्लस के टीवी सीरियल एक ननद की खुशी की चाबी… मेरी भाभी में कृतिका उर्फ किट्टू की भूमिका निभाई थी। यह किरदार निभाने के बाद उनको काफी लोकप्रियता मिली थी। उसके बाद वह 2019 में सोनी सब के टीवी सीरियल माई नेम इज लखन में श्रेयस तलपड़े के साथ राधा की भूमिका में दिखाई दी थी।
उन्होंने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत 2017 में गुजराती फिल्म दुनियादारी से की थी, जिसमे उन्होंने कविता जावेरी की भूमिका निभाई थी। उसके बाद वह कई गुजराती फिल्म जैसे मिजाज, मिडनाइट्स विथ मेनका और प्रेम प्रकरण आदि में दिखाई दी थी।
वह 2021 में स्टार प्लस के टीवी सीरियल जिंदगी मेरे घर आना में अमृता सखुजा की भूमिका में नजर आई थीं। वह 2022 से सोनी सब के टीवी सीरियल मैडम सर में SI/SHO मिश्री पांडे की भूमिका निभा रही हैं।